आने वाले समय मे जल युद्ध अवश्यंभावी- -अशोक गुप्ता
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर,भदोही। पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाकर दिनांक 10अक्टूबर 2017 से अनवरत किए जा रहे पौधारोपण/ वृक्षारोपण के तहत आज दिनांक 03 जुलाई 2019 को632 वे दिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारीपुर मे बच्चो के साथ मिलकर पर्यावरण का जीवन मे महत्वा बताते हुए जामुन के वृक्ष का पौधारोपण किया और बच्चो को समझाया कि “पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ का हालात यदि यही रहा तो आने वाले समय मे जल युद्ध अवश्यंभावी है ।”
उक्त बाते राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता ने आज बच्चो को वृक्षारोपण करते हुए बताया, कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या, औद्योगिकीकरण और व्यापक पैमाने पर हो रहे विकास के नाम पर वृक्षो की कटाई के कारण पर्यावरण पर संकट बढ़ता जा रहा है ।जिसके कारण जल स्तर दिनो दिन नीचे खिसकती जा रहा है।वर्षा का कम या अधिक होना भी पर्यावरण असंतुलन का ही दुष्परिणाम है ।प्रकृति प्रतिकूल हो रहा है ।ऐसे मे पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण की दिशा मे यदि कोई कारगर उपाय नही किया गया तो धरती और धरती पर रहने वाले चराचर जीव- जन्तुओ को व्यापक रूप से नुकसान उठाना पड सकता है ।पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत अधिक से अधिक पेड लगाकर इस संकट से काफी हद तक बचा जा सकता है।तो आइए वृक्ष लगाए, जीवन बचाए ।