महाराष्ट्र – युवक को मारपीट कर कथित तौर पर जबरदस्ती जय श्री राम का नारा लगाने को किया मजबूर, शिकायत हुई दर्ज
तारिक ज़की/जुबैर अहमद
मुंबई. देश में इस प्रकार की घटनाये लगातार सामने आ रही है जिसमे चंद लोगो द्वारा किसी एक को घेर कर उसके साथ मारपीट करते हुवे कथित रूप से जय श्री राम का नारा ज़बरदस्ती लगवाने का आरोप लग रहा है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हडको कॉर्नर पर गुरुवार को आधी रात में 8-10 लोगों ने एक मोटरसाइकिल चालक युवक को रोककर उसके साथ मारपीट किया और कथित तौर पर ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया। इस बारे में बेगमपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Maharashtra: A man allegedly beaten up for refusing to chant "Jai Shri Ram" in Aurangabad. Madhukar Sawant, Police Inspector, Begampura, says, “Complaint received. Facts will be revealed after investigation completes." pic.twitter.com/Lpe0Cdlpru
— ANI (@ANI) July 19, 2019
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक जटवाड़ा रोड परिसर के मुजफ्फरनगर का निवासी 28 साल का इमरान इस्माइल पटेल नाम का युवक औरंगाबाद के एक होटल में काम करता है। वह बीती रात यानि गुरुवार को करीब 12 बजे होटल बंद होने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। उसे हडको एन-13 में रोड के बीच एक मोटरसाइकिल आड़ी खड़ी दिखाई दी। इस पर इमरान ने रुककर वहां पर खड़े युवकों से मोटरसाइकिल हटाने के लिए कहा।
पीड़ित ने आरोप लगते हुवे मीडिया को बताया कि इमरान को देखकर वहां के आठ-दस युवक एकत्रित हो गए। उन्होंने इमरान की मोटरसाइकिल की चाभी छीन ली। जिसे लेकर उनमें बहस शुरू हो गई। युवकों ने इमरान से पूछा कि वह कहां जा रहा है। उसने घर जाने की बात कही तो कुछ ने उसके साथ मारपीट की और गाली-गलौज की। उससे जबर्दस्ती ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए कहा। इमरान ने उनकी बात नहीं मानी और नारा लगाने से इनकार कर दिया। इस पर उसे घेरकर खड़े युवकों ने मारपीट की। डर के मारे मोटरसाइकिल सवार ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाना शुरू कर दिया।
पीड़ित के अनुसार मारपीट के कारण इमरान के शोर मचाने से आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। उनमें से गणेश भाऊ नाम के व्यक्ति ने इमरान को युवकों के चंगुल से छुड़ाया और घर भेज दिया। इसके बाद शुक्रवार को सुबह इमरान ने बेगमपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। बेगमपुरा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर मधुकर सावंत ने कहा कि शिकायत मिल गई है। जांच पूरी होने के बाद तथ्यों को परखा जाएगा।