मुस्लिमो ने पेश की हिन्दू मुस्लिम एकता की पहचान.!कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा
तारिक़ खान
प्रयागराज: सावन के दूसरे सोमवार को गंगा जमुनी की तहज़ीब कहे जाने वाला शहर प्रयागराज में अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, शास्त्री पुल पर जुटे मुस्लिम युवा और बुजुर्गों ने आपसी भाईचारा कायम रखने की एक नई नाज़र्या पेश की जहाँ युवा मुस्लिमो ने गंगा जल लेकर काशीधाम जा रहे श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया वहीं बुजुर्ग नमाज़ियों ने कांवड़ियों को फल वितरित कर उनके मंगल यात्रा की कामना करते हुऐ दुवाएं की,
सांझी संस्कृति वाला शहर प्रयागराज वर्षो से गंगा जमुनी तहजीब के लिये जाना जाता रहा है जिसका उधारण आज देखने को मिला, सबने एक स्वर में भगवान भोलेनाथ का उदघोष भी किया.!
इस मौके पर: हसीब अहमद, नूरूल कुरैशी, महताब खां, इस्तियाक अहमद, मो०हसीन, इम्तेयाज़ अहमद, रिंकू तिवारी, मो०खालिद आदि लोग मौजूद थे ।।