बरसात के पानी से बाईपास रोड ताल तलैया मैं तब्दील
प्रदीप दुबे विक्की
महाराजगंज भदोही. 3 साल से महाराजगंज बाईपास चौराहे का नाम मोदी चौराहा रखा गया था। 3 साल पहले पाइप लाइन का काम प्रारंभ हुआ था और रोड को तोड़ तोड़कर पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन की बिछाया गया। तत्पश्चात विधायक और पूर्व सांसद के बजट में पैसे नहीं होने के कारण रोड को नहीं बनाया जा सका। ग्राम सभा के नागरिकों ने इस चौराहे का नाम मोदी चौराहा रखा कि प्रधानमंत्री के नाम पर विकास की उम्मीद थी। लेकिन यहां के ठेकेदार ने यहां के रोड को ताल बना के रख दिये है।
कूड़े का ढेर 3 साल से लगा हुआ है कितनी कंप्लेंट की गई है लेकिन कोई सुनवाई आज तक नहीं हुआ इसी रोड पर सरकारी विद्यालय और प्राइवेट विद्यालय भी है पढ़ने वाले बच्चे कीचड़ युक्त रास्ते से होकर जाते हैं कई गांव के लोग भी इस रास्ते से जाते हैं जिनको भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। महाराजगंज बाजार के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दिया कि यदि यह रोड दुरुस्त नहीं किया गया तो हम लोग मजबूरन आंदोलन के लिए उतारू हो जाएंगे।