विकास कार्य ठप, क्योकि तबादले के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी ने नहीं सौंपे कागजात
प्रदीप दुबे विक्की
भदोही 30 जुलाई। भदेाही जिले के खंड विकास कार्यालय भदोही में तैनात रहे ग्राम पंचायत अधिकारी अरूण कुमार चतुर्वेदी का तबादला खंड विकास कार्यालय डीघ के लिए एक माह पूर्व हो गया है। तबादले के बाद चार्ज भी खंड विकास कार्यालय डीघ में अरूण ने चार्ज ने लिया है। बावजूद भदोही विकास खंड के लगभग आधा ग्राम पंचायतो के कागजात को आलमारी में बंद कर ग्राम पंचायत अधिकारी लापता है।
इस सम्बन्ध में बार-बार ग्राम प्रधानो द्वारा चेकबुक, पासबुक सहित जन्म प्रमाण पत्र रजिस्टर व अन्य कागजातों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी को देने की मांग करते चले आ रहे हैं। लेकिन तबादले के एक माह बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा अपने पास रखा गया ग्राम सभाओं के कागजात को नहीं सौपा जा रहा है। जिसस ग्राम प्रधान काफी परेशान हैं।
ग्राम प्रधानो का कहना है कि इस समय स्कूलो में प्रवेश का दौर चल रहा है। जिसके चलते तमाम प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्रामीण उनके पास पहुंच रहे हैं। लेकिन तैनात रहे ग्राम पंचायत अधिकारी अरूण कुमार चतुर्वेदी द्वारा जरूरी कागजातों को आलमारी में बंद कर चाभी अपने पास रखा गया है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। साथ ही ग्राम सभाओं का कार्य भी ठप पड़ा हुआ है।