मऊ – टीम अनुराग आर्या को मिली बड़ी सफलता, 75 लाख की अवैध शराब के साथ दो हिरासत में
संजय ठाकुर
मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में अवैध शराब कारोबार/कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम व थाना घोसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 03.07.2019 को श्रीजन सीमेण्ट ईंट उद्योग आनन्द जायसवाल ग्राम सबरहद बिरैचा थाना घोसी के पास से बालजीत सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी मकान नं0 58 ग्राम रामदासनगर अंवाला सिटी थाना अंबाला सिटी जनपद अम्बाला (हरियाणा) व शैलेश राजभर पुत्र जयश्री राजभर ग्राम भेलउर चंगेरी थाना घोसी जनपद मऊ ko को अवैध भारी मात्रा में शराब सहित हिरासत में ले लिया,
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शराब 1200 पेटी 180ml व 140 पेटी 750 ml की क्रेजी रोमियो ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब एक बंडल वारकोड फर्जी रूप से बनायी गयी विल्टी व करीब 8 लीटर अपमिश्रित अंग्रेजी शराब एक प्लास्टिक की पिपिया में व खाली 180 ml की 52 शीशी व 4 बिना ढक्कन की भरी शीसी 180 ml व 10 किग्रा युरिया 05 किग्रा नौशादर 02 किग्रा0 फिटकरी व 5 किग्रा नमक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 236/19 अन्तर्गत धारा 419,420,467, 468,471,272,273 भादवि व धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त बालजीत सिंह उपरोक्त ने पूछताछ में बताया है कि इस जुर्म मे शैलेश राजभर, आनन्द कुमार जायसवाल, आलोक जायसवाल, अविनाश जायसवाल उर्फ डिम्पू के साथ साजिश करके ट्रक द्वारा नकली बिल्टी बनाकर परिवहन कर हरियाणा से क्रेजी रोमियो ब्राण्ड की शराब व मिश्रण की सामग्री फिटकरी,नौसादर व यूरिया के माध्यम से शराब ले आकर गोदाम मे उतार रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
निरीक्षक नीरज कुमार पाठक थाना घोसी,मऊ, निरीक्षक अविनाश सिंह प्रभारी स्वाट टीम मऊ, भ्ब् जवाहर लाल सरोज स्वाट टीम मऊ, का0 सर्वेश यादव, अजय कुमार यादव, रितेश राय, अवधेश कुमार, नीरज शर्मा, सुशील कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, का0 नागेन्द्र, चालक का0 शत्रुघन यादव स्वाट टीम मऊ, का0 शकील, का0 विनय कुमार, चालक हे0का0 रमेश राय थाना घोसी मऊ।