वाराणसी – घुमन्तु टप्पेबाजी और चोरी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, विक्रम सिंह के नाम एक और सफलता
ए जावेद
वाराणसी. टप्पेबाजी वाराणसी पुलिस के लिए सरदर्द बनती जा रही थी। लगातार टप्पेबाजी की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुवे वाराणसी के पुलिस कप्तान ने अपराध शाखा के विक्रम सिंह और लोहता पुलिस को विशेष निगरानी और इस गिरोह का भंडाफोड़ करने की ज़िम्मेदारी सौपी।
इस ज़िम्मेदारी का सफल निर्वहन करते हुवे वाराणसी क्राइम ब्रांच और लोहता पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी जब घुमंतू टप्पेबाजी गैंग के 8 सदस्यों को हिरासत में लेते हुवे इस गिरोह का भंडाफोड़ किया। वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनद कुलकर्णी और एसपी क्राइम ज्ञानेंद्रनाथ ने आज गिरफ्तार टप्पेबाजों को मीडिया के सामने पेश करते हुवे बताया कि ये गिरोह महाराष्ट्र का रहने वाला है और प्रदेश के अलग अलग शहरों में घूम कर चोरी और टप्पेबाज़ी करता है।
घूम घूम कर चोरी और टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के 8 गिरफ्तार सदस्यों के पास से पुलिस ने 300 ग्राम सोने के गहने, 800 ग्राम चांदी के गहने, 4 तमंचे, चोरी के 11 मोबाइल और 58 हजार रुपया नगद बरामद किया है। पकड़े गए सभी बदमाश महाराष्ट्र के रहने वाले है और यूपी के कई शहरों में लगातार चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।