मेंथा आयल मशीन को दुधवा प्रशासन ने लिया कब्जे में
सीएसआईआर द्वारा प्रदत्त मशीन से निकलता है मेंथा आयल
फारुख हुसैन
गौरीफंटा. भारत नेपाल सीमा पर रहने वाले दो दर्जन गांवों के थारू जनजाति के लोगों को सीएसआईआर के द्वारा मेंथा ऑयल निकालने की मशीन पिछले कुछ सालों पूर्व दी गई थी जिसे दुधवा प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर दुधवा कैंपस में खड़ा कर लिया है इस बाबत पिपरौला गांव के दो दर्जन ग्रामीणों ने दुधवा पहुंचकर अपना रोष व्यक्त किया।
सीएसआईआर ने एरोमा मिशन के तहत मेंथा ऑयल निकालने वाली मशीन पिपरौला गांव में लगाई थी। दुधवा नेशनल पार्क के पिपरौला रेंज के गार्ड सतीस ने रात 1:30 बजे यह कहकर मशीन को जप्त कर लिया कि इस मशीन से वन्य जीवो को नुकसान है । गांव वाले इकट्ठा हो वन विभाग के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते रहे लेकिन सतीश ने एक न सुनी रिडीमर प्रशासन की इस कार्रवाई के चलते केंद्रीय औद्योगिक एवं सुगंध पौध संस्थान लखनऊ से आए वैज्ञानिकों ने दुधवा एसडी से कहकर मशीन छुड़ाने का आग्रह किया है। इस मौके पर मेंथा किसान राम प्रकास, चरन सिंह, रामोतार, प्रेम सागर, राजकुमार, घुम्मन आदि मौजूद रहे।