पीड़ित परिजन का आरोप – डाक्टरों की लापरवाही ने 14 साल बाद बाप बन रहे गुलाम नबी की छीन लिया आने वाली खुशिया
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी, चौदह साल बाद औलाद पैदा होने की खुशी में फूले नही समा रहा था उसका पूरा कुनबा. 14 साल बाद बाप बन रहे एक पिता का सपना पूरा होने से चंद लम्हों पहले ही टूट गया. परिजनों का आरोप है कि लापरवाह डॉक्टरों के चलते नवजात शिशु की मौत हुई है।
मामला महिला अस्पताल से जुड़ा है यहां प्रसव पीड़ित महिला के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने डिलीवरी तो कर दी लेकिन लापरवाही के चलते नवजात शिशु की मौत हो गई। महिला का पति नवजात शिशु के शव को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा जहां अपर जिलाधिकारी के सामने उसने पूरा मामला बताया। महिला के पति गुलाम नबी निवासी लालपुर बैरियर ने जिलाधिकारी को सौंपी शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुवे कहा है कि अस्पताल के महिला डॉक्टरों में उसकी पत्नी का पेट लापरवाही से कई बार दबाया जिससे पैदा होने वाले नवजात शिशु की मौत हो गई। जिला महिला अस्पताल में महिला डॉक्टरों पर लापरवाही का यह कोई पहला आरोप का मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामले इस प्रकार के सामने आ चुके है, फिलहाल अधिकारी अब मामले में जांच की बात कह रहे।