डकैती की योजना बनाते तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। जनपद के ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 3 शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 2 तमंचे 315, 3 जिंदा कारतूस, एक अदद नाजायज चाकू व एक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद कर जेल भेज दिया है।
सीओ राजकुमार पांडेय ने बताया कि रविवार तड़के पुलिस टीम क्षेत्र में सन्दिग्ध वाहन / व्यक्ति बाबत चैकिंग कर रही थी। तभी उन्होंने सलवान स्कूल के पीछे पानी की टँकी के पास 3 सन्दिग्ध युवको को खड़े देखा जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने घेरकर तीनो को पकड़ लिया। जिनकी तलाशी के दौरान 2 तमंचे 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस 315 बोर,1 नाजायज चाकू व बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम तुषार पुत्र प्रवीण निवासी ग्राम वसी थाना खेकड़ा जिला बागपत ,राहुल पुत्र यशपाल निवासी गांव सिलाना थाना छपरौली जिला बागपत व आरिफ पुत्र रियाजुद्दीन निवासी अमन गार्डन के पीछे विजय नगर कॉलोनी थाना लोनी जिला गाजियाबाद बताया। उन्होंने बताया कि तीनों शातिर किस्म के अभियुक्त है।जो डकैती की योजना बना बना रहे थे तथा एनसीआर में लूट व डकैती की घटना को अंजाम देते है। तीनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया है।