महिला सुरक्षा हेतु एसपी ने गठित किया टीम, स्कूल, कालेजो में टीम ने दिया महिला सुरक्षा हेतु टिप्स
संजय ठाकुर
मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में जुलाई माह दिनांक 01.07.2019 से 31.07.2019 तक चलाये जा रहे बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के क्रम में दिनांक 02.07.2019 को जनपद के समस्त थानों पर गठित पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्र्तगत स्कूलों/कालेजों में महिला सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया.
क्रमशः थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मदरसा फैजेआम बालिक मलिक ताहिरपुरा में, थाना दक्षिणटोला व महिला थाना पुलिस टीम द्वारा रजिया स्मारक महिला महाविद्यालय में, थाना सरायलखंसी पुलिस टीम द्वारा आजाद हिन्द महाविद्यालय में, थाना घोसी पुलिस टीम द्वारा जैस किसान इण्टर कालेज में, थाना कोपागंज पुलिस टीम द्वारा आर0डी0एस0 इण्टर कालेज में, थाना दोहरीघाट पुलिस टीम द्वारा पार्वती डिग्री कालेज में, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम द्वारा बाबा बहाल दास इण्टर कालेज में, थाना रानीपुर पुलिस टीम द्वारा जनता इण्टर कालेज में, थाना चिरैयाकोट पुलिस टीम द्वारा रामनवल सिंह स्मारक पी0जी0 कालेज में, थाना मधुबन पुलिस टीम द्वारा वी0पी0एस0 पब्लिक इण्टर कालेज में, थाना हलधरपुर पुलिस टीम द्वारा, सरदार वल्लभ भाई पटेल इण्टर कालेज में उपस्थित छात्राओं/बालिकाओं को महिला सुरक्षा उपाय, यूपी-100, 1090 वूमेन पावर लाईन, 181 महिला हेल्पलाईन, महिला प्रकोष्ठ तथा सुरक्षा के लिये क्या-क्या ध्यान देने योग्य बातें है के सम्बन्ध में अहम जानकारियां दी गयी। इस दौरान भारी संख्या में छात्राओं सहित अध्यापकगण उपस्थित रहे।