बालिका सुरक्षा अभियान में 11 स्कूल/कालेजों में 3220 छात्राओं को किया गया जागरुक
संजय ठाकुर
मऊ :पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में जुलाई माह दिनांक 01.07.2019 से 31.07.2019 तक चलाये जा रहे बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.07.2019 को श्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी जिलाधिकारी मऊ व अनुराग आर्य पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा मऊ नगर क्षेत्र के तलीमुद्दीन निस्वा डिग्री कालेज में आयोजित बालिका सुरक्षा आगरुकता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उपस्थित लगभग 1800 छात्राओं को उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में उपलब्ध 1090, 181, 100 व अन्य हेल्पलाईन नम्बरों की जानकारी देते हुये बताया गया कि बालिकाओं को संकट की परिस्थितयों में तत्काल मदद लेने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गयी।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर गठित पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्र्तगत स्कूलों/कालेजों क्रमशः थाना दक्षिणटोला पुलिस टीम द्वारा डानवास्को स्कूल में 180 छात्राओं को, थाना सरायलखंसी पुलिस टीम द्वारा सुखराम सिंह महाविद्यालय में 430 छात्राओं को, थाना घोसी पुलिस टीम द्वारा पब्लिक इण्टर कालेज में 65 छात्राओं को, थाना कोपागंज पुलिस टीम द्वारा मदरसा स्पाउल ओलुमपुरा मारुफपुर में 55 छात्राओं को, थाना दोहरीघाट पुलिस टीम द्वारा आर्य कन्या डिग्री कालेज में 50 छात्राओं को, थाना रानीपुर पुलिस टीम द्वारा बाबा लोदी दास महाविद्यालय में 60 छात्राओं को, थाना चिरैयाकोट पुलिस टीम द्वारा गौतम इण्टर कालेज में 50 छात्राओं को, थाना मधुबन पुलिस टीम द्वारा जनता इण्टर कालेज में 295 छात्राओं को, थाना हलधरपुर पुलिस टीम द्वारा, बाबा विश्वनाथ इण्टर कालेज में उपस्थित 100 छात्राओं सहित कुल 11 स्कूलों/कालेजों में 3220 छात्राओं को महिला सुरक्षा उपाय, यूपी-100, 1090 वूमेन पावर लाईन, 181 महिला हेल्पलाईन, महिला प्रकोष्ठ तथा सुरक्षा के लिये क्या-क्या ध्यान देने योग्य बातों के सम्बन्ध में अहम जानकारियां दी गयी। इस दौरान भारी संख्या में छात्राओं सहित अध्यापकगण उपस्थित रहे।