जनपदीय अन्र्तविभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

संजय ठाकुर

मऊ : संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई, 2019 से 31 जुलाई, 2019 तक एवं वेक्टर जनित रोगो पर वर्ष पर्यन्त नियंत्रण कार्यवाही हेतु जनपदी अन्र्तविभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी ज्ञान प्राकश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त अवसर नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा संचारी रोग नियन्त्रण माह में वेक्टर जनित रोगो से बचाव के लिए 435 नालियो की सफाई के सापेक्ष 58 नालियो की सफाई की हुई मिली जिसपर जिलाधिकारी सम्बन्धित अधिकारी को सख्त निर्देश दिये कि नालियो की सफाई का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करा ले अन्यथा सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जे0ई0 टीकाकरण से 01 से 15 वर्ष के 4339 छूटे बच्चो का चिन्हित कर जे0ई0 टीकाकरण कराया जा रहा है अब तक 1256 बच्चों को टीकाकृत किया गया है लक्ष्य पूरा न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा लक्ष्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। पंचायत विभाग को 1418 शैलो हैण्ड पम्प को चिन्हिकरण के सापेक्ष 286 को चिन्हित कर लाल निशान लगाया गया है जिसको जिलाधिकारी द्वारा 2 दिन में समस्त शैलो हैण्ड पम्प को लाल निशान लगाने के निर्देश दिये तथा 1548 इण्डिया मार्का हैण्डपम्प की मरम्मत के सापेक्ष 300 की मरम्मत किया हुआ पाया जिसपर जिलाधिकारी द्वारा जो भी हैण्ड पम्प खराब होता है उसको जल्द से जल्द बनवाने के निर्देश दिये।

इसीक्रम में नगरपालिका/नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, सिंचाई विभाग से सम्बन्धित सभी विन्दुओ पर चर्चा की गयी तथा जो भी कमियाॅ थी उसका निस्तारण करने के निर्देश दिये।

उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी रानीपुर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *