अधूरे पुल निर्माण से आधा दर्जन गावो में बरसात का पाने बना मुसीबत
मुकेश कुमार/संजय ठाकुर
मधुबन (मऊ) : मधुबन तहसील क्षेत्र के ग्राम चौहानगढ मे सङक पर अधूरा पुल निर्माण के चलते आधा दर्जन गावो के लोगो का आवागमन बाधित हो गया है। नाले मे पानी भरा हुआ है।
बताया गया है कि पुरानी पूलिया को तोङकर नले पर नयी पुलिया का निर्माण छ माह पहले से कराया जा रहा है। लेकीन आज तक निर्माण पूरा नही हो पाया। अब भयंकर बरसात के चलते नाले मे पानी हाहाकर कर रहा है। चौहानगढ, मनसही, करौंदी, नरायनपूर, पवठीया, महमदपुर सहीत आधा दर्जन गावो का रास्ता बन्द हो गया है।
बताया गया है कि सूरजपुर पेट्रोल पम्प के बगल से जाने वाली सङक पर पुलिया का निर्माण छ माह से चल रहा था। आज पुल के अभाव मे बच्चो की पढाई भी प्रभावित हो रही है। करौदी के रमाशंकर यादव का कहना है कि पूलिया के अभाव मे सारा काम ही बाधित हो गया है। नाला मे पानी ऊफान मार रहा है।