प्राथमिक विद्यालयों में जल भराव से बच्चों और गुरु जी के रोज चिपक रहे जोक
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी. थरूहाट के आधे से अधिक स्कूलों में जलभराव के चलते स्कूली बच्चे जहां एक तरफ गीले कपड़े पहन कर पढ़ाई कर रहे हैं. दूसरी तरफ गुरुजी और बच्चों के खूब जोंके चिपक रही हैं. जलभराव के कारण स्कूलों में पढ़ाई लिखाई बिल्कुल ठप है।
आपको बता दें कि छेदिया पूर्व स्कूल में भंयकर जलभराव के कारण बरसाती पानी से निकल कर क्लास रूम में बच्चों को जाना पड़ रहा है। जिसका परिणाम यह हो रहा है कि बच्चों के ही नहीं गुरुजी के भी खूब जोंक चिपक रही है। इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दे दी गयी। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। छेदिया पूर्व ,बनकटी, सोनहा, ढकिया बेरिया आदि विद्यालयों में आज़ भी पानी भरा रहा है। थारू जनजाति के गांवों के स्कूलों में कई महिनों से दौरा भी नहीं किया है।