भीषण उमस भरी गर्मी से जनजीवन बेहाल
बापूनन्दन मिश्र
रतनपुरा (मऊ): बारिश के मौसम में उमसभरी भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। जुलाई के अंतिम सप्ताह में बारिश के थमते ही उमस ने इंसानों का जीना मुश्किल कर दिया है। बारिश के मौसम में वर्षा होना तो लाजमी है लेकिन इसके थमते ही उमस प्रारम्भ हो जाती है।
उस समय दिक्कत काफी हद तक पहुंच जाती है जब रात में सोने के समय लाईट ही नहीं होती। एक तरफ जानलेवा गर्मी तो दूसरी तरफ उससे भी खतरनाक मच्छर जिससे रात में नींद हराम हो जाती है। जुलाई के प्रथम सप्ताह में हुई जोरों की बारिश से जगह जगह पर पानी इकट्ठा हो गया है। जिससे मच्छरों का लार्वा तैयार होने के बाद बड़ी संख्या में मच्छर तैयार हो रहे हैं। जो जन जीवन को बेहाल कर रखे हैं। मच्छरों के वजह से मलेरिया, जीका, डेंगू बुखार तथा सबसे खतरनाक चिकनगुनिया भी इसी से हो रहा है। जो शरीर के जोड़ो को संक्रमित कर जीवन को नष्ट कर दे रहा है।