व्हाट्सअप पर तस्वीरे भेजने की आ रही दिक्कत, भारत ही नही कई देशो के यूज़र्स हुवे परेशान
आफताब फारुकी
आज देर शाम से ही व्हाट्सअप पर तस्वीरे भेजने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुरू में तो लोगो ने इसको नेट की स्पीड की समस्या समझ कर टाला, कुछ ने तो अपने सर्विस प्रोवाईडर तक को काल कर डाला और खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया, मगर बाद में इसकी जानकारी हुई कि यह समस्या इंटरनेट की नही है बल्कि व्हाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम सभी की साईट पर यह समस्या आई है। भारत समेत पूरी दुनिया में यह सोशल मीडिया साइट्स डाउन बताईं जा रही हैं। डाउन होने की वजह से यूजर्स लगातार शिकायत कर रहे हैं कि फोटो और वीडियो शेयर और डाउनलोड करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स की यह शिकायते यूरोप, यूएसए, अफ्रीका के साथ-साथ भारत में देखने को मिल रही है
लोगों की शिकायतों को देखते हुए फेसबुक के प्रवक्ता का कहना है कि हमें जानकारी मिल रही है कि बड़ी संख्या में लोगों को तस्वीरें अपलोड करने, भेजने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हम इन परेशानियों को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। यूजर्स को हो रही परेशानी के लिए हमें खेद है। फेसबुक प्रवक्ता ने कहा कि हमारी पूरी टीम इस पर काम कर रही है ताकि इस परेशानी का समाधान निकाला जा सके।
जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप पर जब तस्वीर डाउनलोड करने की कोशिश की जा रही है तो नोटिफिकेशन के जरिए संदेश मिल रहा है कि कृप्या पुष्टि करें कि यह तस्वीर आपको भेजी गई है या नहीं। यूजर्स को सबसे ज्यादा समस्या फाइल डाउनलोड करने में हो रही है वहीं फाइल भेजने में परेशानी की शिकायतें कम देखने को मिल रही हैं। इन तीन बड़े प्लेटफॉर्म के डाउन हो जाने की वजह से ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।