अवैध असलहे संग बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित अपराधी
संजय ठाकुर
बलिया पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 29.07.2019 को उ0नि0 विनोद कुमार यादव, उ0नि0 बिरबल यादव मय हमराह के देखभाल क्षेत्र व वारंट गिरफ्तारी में चौकिया मोड़ पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मु0अ0सं0-101/19 धारा 393,307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में घटना कारित करने वाला अभियुक्त बेल्थरा बाजार की तरफ से बेलथरा रोड की तरफ मोटरसाइकिल से आ रहा है।
इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम मझवलिया माइनर (नहर) के पास नहर के किनारे आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करने लगे कि कुछ समय बाद बेल्थरा बाजार की तरफ से 01 व्यक्ति मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेण्डर UP54 R 4124 से आता दिखायी दिया। पुलिस बल द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो वह मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पीछे मुड़कर भागना चाहा जिसको आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर मौके से ही पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम पिन्टू यादव पुत्र रामयण यादव ग्राम नहसोपुर थाना सराय लखन्सी जिला मऊ बताया।
भागने का कारण पुछा गया तो बताया कि 01 दवा व्यापारी (जो वसूली कर के बलिया की तरफ जा रहा था) को मैं तथा मेरा साथी दीपक सिंह उर्फ नाटे ग्राम रासेपुर थाना तरवां जिला आजमगढ़ द्वारा लूटने का प्रयास किये थे असफल होने पर गोली चलाकर भाग गये थे। जामातलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अदद तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।