बारिश से गिरा छज्जा, वृद्ध महिला की मौत, मासूम संग मलवे में दबा युवक घायल
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञांनपुर, भदोही। थाना क्षेत्र कोइरौना के सोनैचा गांव में बीती रात बरसात के चलते सीमेंट की चादर से निर्मित मकान का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। इस दौरान मलबे में दबने से जहां एक वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया, वहीं एक मासूम बच्ची व एक युवक दबकर घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की मदद से मृत बृध्द महिला संग घायल मासूम बच्ची व युवक को बाहर निकाला गया। इसके बाद घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय चेत सिंह पहुंचाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद स्थानीय पुलिस मौके पर अभी तक नहीं पहुंच सकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनैचा गांव निवासी बंशधारी रात में अपनी माता अमरावती देवी 70 वर्ष पत्नी स्वर्गीय सुख्खूराम व पुत्र विपिन 26 वर्ष तथा विवाहिता पुत्री सुशीला समेत परिवार के साथ खाना खाया।इसके बाद सभी सोने चले गए। बताते चले कि बंशधारी की विवाहिता पुत्री अपने सीतामढ़ी स्थित ससुराल से अपनी मासूम बच्ची श्रेया को लेकर मायके में भाई विपिन को राखी बांधने आई थी। इस बीच अर्धरात्रि को बारिश के चलते सीमेंट की चादर से निर्मित छज्जे वाला मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। जिसमें विपिन के अलावा सुशीला की डेढ़ वर्षीय बालिका (श्रैया)दोनों घायल हो गए वहीं बंशधारी की माता अमरावती की मौत हो गई। आनन-फानन में सभी को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां घायल मासूम बालिका विपिन का इलाज चल रहा है। बृध्द महिला का शव जिला चिकित्सालय में रखा गया है। घटना लिखे जाने तक पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंच सकी है।