बच्चा चोरी की खबरे मात्र अफवाह है : एसपी ग्रामीण

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। जनपद में आजकल शोशल मीडिया सहित सम्पूर्ण जिले में बच्चा चोरी एक चर्चा का विषय बन गया है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और इसी वजह से कुछ लोगो ने अपने बच्चों को स्कूल व घर से बाहर भेजना बन्द कर दिया है। मामला पुलिस के लिये सिरदर्द बनता जा रहा है। अब पुलिस ने ऐसे लोगो को चिन्हित कर जेल में भेजना शुरू कर दिया है जो किसी को भी बच्चा चोर बताकर मारपीट करते है और बिना पुष्टि के बच्चा चोरी की पोस्ट या वीडियो शोशल मीडिया पर डालकर अफवाह फैला रहे है।

ऐसा ही मामला बीते मंगलवार को लोनी थाना क्षेत्र के मेंन बाजार में प्रकाश में आया जहाँ एक महिला अपने पौते को लेकर खरीददारी करने गयी थी।उसे पब्लिक ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की तफ्तीश में मामला झूठा पाया गया। वही बुधवार को ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के सोमबाजार पूजा कॉलोनी में पब्लिक ने एक नशेड़ी युवक व भिखारन को बच्चा चोर समझकर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उन्हें सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया।जहाँ उनका उपचार चल रहा है।

वही एक और यानी लोनी की तीसरी घटना ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के सल्लू मार्किट पूजा कॉलोनी में हुई। जहाँ पहली घटना के मात्र 3 घण्टे के बाद एक महिला को बच्चा चोर बताकर जमकर पीटा गया।उसे भी पब्लिक से छुड़ाकर पुलिस इलाज के लिये ले गई। बढ़ते मामलों के बारे में एसपी ग्रामीण नीरज जादौन ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि कही भी कोई बच्चा चोरी की घटना घटित नही हुई है। अफवाह फैलाने वालों व मारपीट करने वालो को चिन्हित कर सम्बन्धित थानों में मुकदमा दर्ज के निर्देश दिए गए है तथा शोशल मीडिया पर भी बिना पुष्टि किये खबरों पर नजर रखी जा रही है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने लोगो से अपील की है कि अगर कोई सन्देहात्मक ऐसे मामला सामने आता है तो सम्बन्धित थाना चौकी व 100 नम्बर पर पुलिस से मदद ले और कानून अपने हाथ मे न ले। एसपी ग्रामीण ने दावा किया है कि बच्चा चोरी की घटना एक मात्र अफवाह है। अफवाह फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। वही एसएसपी व एसपी ग्रामीण ने जनपद के हर थाना चौकी क्षेत्रो में पुलिस को मुनादी कराने के निर्देश दिए है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *