आराध्या का हुआ ऑपरेशन, अब जी सकेगी सामान्य ज़िंदगी

संजय ठाकुर

मऊ- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रयासों से एक बच्ची  सामान्य जीवन जी सकेगी जिसका न्यूरल ट्यूब डिफ़ेक्ट का ऑपरेशन आरबीएसके के तहत निःशुल्क किया गया। –फतेहपुर मंडाव ब्लॉक – कोरया गाँव की एक बच्ची आराध्या न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट से पीड़ित थी आरबीएसके टीम के चिकित्सकों को परीक्षण में यह बच्ची मिली तो टीम ने इसकी रिपोर्ट डीएम व सीएमओ को दी। उनकी पहल पर निःशुल्क ऑपरेशन झांसी के रानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में किया गया।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के फतेहपुर मडाव के टीम लीडर डॉ अनीता सिंह ने बताया कोरया गांव के संजीत की आठ माह की बेटी आराध्या को आरबीएसके टीम ने गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भ्रमण के दौरान चिन्हित किया था। टीम मैनेजर अरविंद वर्मा ने चिकित्सा विशेषज्ञों से बच्ची की सम्पूर्ण जांच कराई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के पांडेय ने बताया इससे ग्रसित बहुत कम बच्चे 5 वर्ष से भी ज्यादा जी पाते हैं।

डीईआईसी मैनेजर अरविंद वर्मा ने बताया जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के प्रोत्साहन पर शासन की निःशुल्क उपचार योजना का लाभ पाकर मेडिकल कॉलेज में डॉ डी राजपूत एवं उनकी टीम की देखरेख में ऑपरेशन कराया गया। न्यूरल डिफेक्ट, एक जन्मजात विकृति होती है। इस रोग में पीड़ित की गर्भावस्था में रीढ़ की हड्डी बाहर आकर गांठ का रूप ले लेती है जिसको ऑपरेट किया जाता है।

उन्होने बताया इस वर्ष 2019 में अभी तक कुल दो न्यूरल ट्यूब डिफ़ेक्ट और चार कटे होंठों का ऑपरेशन आरबीएसके के तहत निःशुल्क किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीशचंद्र सिंह ने बताया गर्भावस्था के दौरान फोलिक एसिड की कमी से न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट होता है। इस कारण से नवजात बच्चों में यह रोग देखने को मिल रहा है। जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा महिलाओं का आयरन फॉलिक एसिड का आच्छादन किया जाता है। अगर गर्भवती महिलाएं समय-समय पर इस गोली का सेवन करती रहें तो बच्चे और माँ दोनो विभिन्न बीमारियों से दूर रह सकते हैं।

उन्होने बताया पहले महीने में भ्रूण कम विकसित, उत्तक में बड़ा होता है जिसे न्यूरल ट्यूब कहते हैं। जैसे ही भ्रूण बड़ा होता है वैसे ही यह ट्यूब हड्डियों के ढांचे, उत्तक, तंत्रिका में बदलती है तथा अंत में रीढ़ और तंत्रिका तंत्र बनता है। ‘स्पाइना बीफिडिया’ के केश में न्यूरल ट्यूब में कुछ खराबी से विकसित नहीं हो पाती है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *