मऊ -पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने किया जनसुनवाई अधिकारियो के कार्यो की समीक्षा
संजय ठाकुर
मऊ – पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा दिनांक 01.08.2019 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त जनसुनवाई अधिकारियों के द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।
इस दौरान दिनांक 17.06.19 से 31.07.19 तक प्राप्त कुल 2358 प्राप्त हुये तथा 2182 प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया जिसमें-थाना कोतवाली में प्राप्त प्रा0पत्र 127 निस्तारण 122 शेष 05, थाना सरायलखंसी में प्राप्त प्रा0पत्र 228 निस्तारण 89 शेष 82, थाना दक्षिणटोला में प्राप्त प्रा0पत्र 112 निस्तारण 112, थाना घोसी में प्राप्त प्रा0पत्र 267 निस्तारण 259 शेष 08, थाना कोपागंज में प्राप्त प्रा0पत्र 141 निस्तारण 138 शेष 03, थाना दोहरीघाट में प्राप्त प्रा0पत्र 230 निस्तारण 222 शेष 08, थाना मुहम्मदाबाद में प्राप्त प्रा0पत्र 256 निस्तारण 224 शेष 12, थाना रानीपुर में प्राप्त प्रा0पत्र 178 निस्तारण 170 शेष 08, थाना चिरैयाकोट में प्राप्त प्रा0पत्र 123 निस्तारण 122 शेष 01, थाना मधुबन में प्राप्त प्रा0पत्र 383 निस्तारण 344 शेष 39, थाना हलधरपुर में प्राप्त प्रा0पत्र 284 निस्तारण 274 शेष 10 व महिला थाना में प्राप्त प्रा0पत्र 29 निस्तारण 29।
साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसुनवाई में विशेष रुचि लेकर तत्परतापूर्वक प्रार्थन पत्रों के निस्तारण किये जाने वाले थानों क्रमशः थाना मुहम्मदाबाद से जनसुनवाई अधिकारी उ0नि0 शिवधनी यादव, थाना मधुबन से प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह व जनसुनवाई अधि0 उ0नि0 लल्लन यादव, थाना घोसी से प्रभारी निरीक्षक नीरज पाठक व जनसुनवाई अधि0 उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, थाना चिरैयाकोट से थानाध्यक्ष एसएन यादव व जनसुनवाई अधि0 उ0नि0 सुरेन्द्र मिश्र को माह जुलाई कॉप आफ द मंथ चयनित किया गया तथा थाना सरायलखंसी व कोतवाली पुलिस द्वारा अपेक्षाकृत कम प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में चेतावनी देते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।