बेटे के नशे की लत से परेशान माँ ने ही करवाया था दलविंदर की हत्या, हत्यारोपी तीन हिरासत में

गौरव जैन

रामपुर – दिनाँक 19-08-2019 को वादी मुकदमा दीदार सिंह पुत्र  ज्ञान सिंह निवासी ग्राम रवानालाला उर्फ बिशनपुरी थाना खजुरिया जनपद रामपुर के द्वारा थाना खजुरिया पर तहरीरी सूचना पर मु.अ.सं. 178/19 धारा 302/201 भादवि बनाम सिमरनजीत सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी नेताजीनगर थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर, सतनाम सिंह पुत्र पाला सिंह निवासी ग्राम रूस्तमपुर थाना खजुरिया जिला रामपुर, राजू सिंह पुत्र पाला सिंह निवासी ग्राम रूस्तमपुर थाना खजुरिया जिला रामपुर के विरूद्ध पंजीकृत कराया जिसकी विवेचना प्र0नि0 पवन कुमार थाना खजुरिया के द्वारा सम्पादित की गयी।

विवेचना से पाया गया कि वादी  दीदार सिंह उपरोक्त का भतीजा दलविन्दर सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र बलदेव सिंह निवासी रवानालाला उर्फ बिशनपुरी थाना खजुरिया दिनाँक 12-08-2109 को समय करीब 05:00 बजे शाम अपनी मोटरसाईकिल से अपने घर से अपने दोस्तों के बुलाने पर चला गया था, जब रात्रि 08:00 बजे तक अपने घर वापस नहीं आया तो वादी  दीदार सिंह ने अपने परिजनों के साथ दलविन्दर सिंह की खोज की तो निशान सिंह निवासी ग्राम पईपुरा थाना बिलासपुर के ईंख के खेत में दलविन्दर सिंह की लाश मिली थी। वादी दीदार सिंह की ईतलायी सूचना पर दिनाँक 13-08-19 को मृतक दलविन्दर सिंह का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया।

पोस्टमार्टम में मृतक दलविन्दर सिंह की मृत्यू गला दबाने से होना पाई गयी थी। साथ ही यह भी बताते चले कि मृतक दलविन्दर सिंह नशे का आदी था और शराब व स्मैक आदि का सेवन किया करता था। उसके पिता बलदेव सिंह के नाम 10 एकड़ जमीन थी जिसमें से दलविन्दर ने 05 एकड़ जमीन बेच थी तथा जमीन का पैसा नशेबाजी में उडा दिया। उसके इस कृत्य से उसकी माता जसवीर कौर नाराज रहती थी कि दलविन्दर सिंह के दो छोटे-छोटे लड़के हैं यदि दलविन्दर सिंह नशे के लिए अपने पिता की सारी जमीन बेच देगा तो उसके पोतों के लिए कुछ नहीं बचेगा। दलविन्दर सिंह अपनी माँ से नशे आदि के लिए पैसे मांगता रहता था तथा अपनी मां के साथ गाली-गलोच व मारपीट किया करता था। जसवीर कौर के मौसेरे भाई जोगा सिंह का लड़का सिमरनजीत सिंह व सिमरनजीत सिंह का दोस्त सुनील राजपूत पुत्र सुरेश राजपूत निवासी धीमरी ब्लाक थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर ग्राम रवानालाला उर्फ बिशनपुरी में जसवीर कौर के पास आते जाते रहते थे।

जसवीर कौर पत्नि बलदेव सिंह (मृतक की माता) ने अपनी आपबीती सिमरनजीत सिंह व सुनील राजपूत उपरोक्त को बतायी व लालच दिया तथा कहा कि मैं अपने लड़के दलविन्दर सिंह से तंग आ चुकी हूँ इसे रास्ते से हटा दो। तब सिमरनजीत सिंह व सुनील राजपूत दिनांक 12-08-19 को रवानालाला उर्फ बिशनपुरी में आये तथा दलविन्दर सिंह को शराब पिलाने के बहाने ग्राम रम्पुरा बुजुर्ग शराब ठेका देशी पर आये जहाँ से सुनील राजपूत ने 03 पव्वे देशी शराब के खरीदे तथा गोधी रोड पर रम्पुरा बुजुर्ग में तन्नू उर्फ तरनजीत की दुकान से अंडे की आमलेट बनवाकर तीनों दो मोटरसाईकिलों से रम्पुरा बुजुर्ग से पूर्व गोधी के जंगल में  निशान सिंह की ईंख के खेत के उत्तरी पश्चिमी कोने पर चकरोड में जाकर बैठ गये। दोनों अभियुक्तगण ने दलविन्दर सिंह को शराब पिलायी तथा नशा हो जाने पर सुनील राजपूत ने दलविन्दर सिंह को पीछे से कसकर पकड़ लिया तथा सिमरनजीत सिंह ने अपने सिर पर बांधे गमछे से गमछे को खोलकर दलविन्दर सिंह का गला घोटकर मार दिया तथा लाश को श्री निशान सिंह के ईंख के खेत में डाल दिया था।

तफ्तीश से अभियुक्त सिमरनजीत सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी नेताजीनगर थाना दिनेशपुर जिला उधमसिंह नगर व सुनील राजपूत पुत्र सुरेश राजपूत निवासी धीमरी ब्लाक थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर व  जसवीर कौर पत्नि बलदेव सिंह निवासी रवानालाला उर्फ बिशनपुरी थाना खजुरिया वास्तविक रूप में प्रकाश में आये।

दिनाँक 27-08-19 को उपरोक्त तीनों अभियुक्तगण को सूचना के आधार पर रम्पुरा बुजुर्ग से गिरफ्तार किया है तथा घटना का सही अनावरण किया है। तीनों अभियुक्तगणों ने अपने जुर्म का इकबाल किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में पवन कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना खजुरिया, उ0नि0 दिनेश कुमार, हे0का0 सतवीर सिंह, म0का0 प्रियंका रही।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *