एसएसबी ने पकड़ा तस्करी कर लाया जा रहा माल
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। भारत-नेपाल सीमा के एसएसबी बसही बार्डर पर भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा हजारों रूपए का इलेक्ट्रानिक, हार्डवेयर व कपड़ा आदि जवानों ने बरामद किया है। साथ ही एक नेपाली को भी पकड़ा है। बरामद माल व आरोपी को एसएसबी ने कस्टम के सुपुर्द कर दिया है।
49वीं वाहिनी एसएसबी के बसही प्रभारी निरीक्षक अंकित कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार की शाम को अंर्तराष्ट्रीय पिलर संख्या 200 के पास भारत से तस्करी कर हार्डवेयर, इलेक्ट्रानिक व कपड़ा आदि सामान लेकर साइकिल से एक युवक को जाता देखा। जिसको एसएसबी जवानों ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम राम चैधरी निवासी कंचनपुर नेपाल बताया। उसके पास से बरामद माल की अनुमानित कीमत 85 हजार दो सौ रूपए आंकी गई है। टीम में राजेन्द्र चैधरी व महेन्द्र सिंह सहित अन्य जवान शामिल रहे। बरामद माल का सीजर बनाकर कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।