अवैध शराब के साथ एक हिरासत में
संजय ठाकुर
मऊ- दिनांक 06.09.2019 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान खरेवां से बंगाली यादव पुत्र हेमराज निवासी खरेवा रानीपुर के कब्जे से अपमिश्रित शराब लगभग 04 लीटर व मिलावटी सामग्री (यूरिया 200 ग्राम, नौसादर, फिटकरी आदि) सहित 177 पाउच शराब (पेंसिलनुमा) बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना रानीपुर पर उक्त के विरूद्ध मु0अ0स0 163/19 धारा 420,467,468,272,273 भादवि व 60(1) आबकारी अधिनियम को अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।