नक़ल करवाने का फरार आरोपी दयानन्द इंटर कालेज का केंद्र व्यवस्थापक महीनो बाद आखिर चढ़ा पुलिस के हत्थे
अरविन्द यादव
(बलिया). बांसडीह कोतवाली पुलिस ने मलवार को अपराध संख्या 25 /2019 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा निवारण अधिनियम 1998 व धारा 409 आईपीसी में वांछित अभियुक्त केंद्र व्यवस्थापक दयानंद इंटर कॉलेज बांसडीह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दे कि गौरी शंकर पुत्र रघुनंदन निवासी बाघ तेंदुआ थाना कोतवाली नगर जनपद बलिया के निवासी है। पिछले वर्ष परीक्षा में मजिस्ट्रेट की जांच के दौरान कापियों की मिलान के दौरान 40, कापियां कम पाई गई थी। जिसमे तहसीलदार बलिया की सूचना पर जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा की लिखित तहरीर पर दिनांक 18-2-2019, को कोतवाली बांसडीह में केंद्र ब्यवस्थापक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराये थे। उसी समय से अभियुक्त फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने धर दबोचा और चालान कर दिया।