नवरात्र के खत्म होते ही प्याज के दाम में आया उछाल, सरकारी आदेश के 11 दिन बाद भी नहीं पहुंचा डिपो पर प्याज
अब्दुल बासित मलक
हरियाणा यमुनानगर:- नवरात्रों के खत्म होते ही एक बार फिर से प्याज की मांग बढ़ गई है। प्याज की कमी कि वजह से सब्जी में तड़के का स्वाद कम होता जा रहा है। वहीं अगर बात करें तो सरकार ने 11 दिन पहले आदेश दिए थे कि बीपीएल परिवारों को 31 रुपया प्रति किलो के हिसाब से एक कार्ड पर 3 किलो प्याज मिलेगा। मगर सरकार के आदेश किये 11 दिन बीतने के बाद भी लागू नहीं हो पाए। शहर के किसी भी डिपो पर कार्ड धारक को प्याज नहीं मिल पा रहा है। जिससे ग्राहक महंगा प्याज खरीदने को मजबूर हैं।
आपको बता दें शहर के अंदर 150 डिपो हैं। जिन पर प्रति डिपो 6 क्विंटल प्याज पहुंचना था। मगर अभी एक भी डिपो पर प्याज ना पहुंचने पर लोगो में रोष है। वहीं इस बारे में खाद आपूर्ति एवं नियंत्रक अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा प्याज पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जैसे ही वह गोदाम तक पहुंचेगा, शहर के सभी डिपो होल्डरो को देना शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि बुधवार या बृहस्पतिवार तक इसकी आवक शुरू हो जाएगी।