सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सीयर से फिर हुई बाइक चोरी, पुलिस पर मुकदमा न दर्ज करने का बड़ा आरोप लगाया पीड़ित ने
अरविन्द यादव
(बलिया) बेल्थरा रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिव के प्रांगण से आज फिर एक बाइक चोरी हो गई। पीड़ित के आरोपों को आधार माने तो सुबह बाइक चोरी की सुचना पुलिस को देने के बावजूद भी पुलिस ने प्रकरण में मुकदमा दर्ज नही किया है। बल्कि पीड़ित को कहा गया कि ऑनलाइन मुकदमा दर्ज करवा दे।
घटना कुछ इस प्रकार है कि आलोक कुमार जायसवाल ने अपनी मोटर साइकिल पैशन प्रो नंबर यूपी 60 वाई 2798 को रोज की तरह आज दिन बुधवार को भी लगभग 10:30 बजे के आसपास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में खड़ा कर अपने मेडिकल स्टोर पर चले गए। बीच में कुछ इमरजेंसी काम होने के कारण उन्होंने जब वह अपने बाइक के पास गया, तो उस जगह पर अपनी बाइक ना देख कर इधर उधर खोजें और बाइक ना मिलने पर कुछ समय के बाद इसकी सूचना पुलिस चौकी सीयर को दिया।
बाइक चोरी की सूचना पाते ही पुलिस चौकी इंचार्ज देवेन्द्र नाथ दूबे ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इसकी जांच पड़ताल में जुट गए। वही आलोक कुमार जयसवाल का कहना है कि जब मैं लिखित तहरीर देने के लिए गया, तो चौकी इंचार्ज ने कहांकि ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा दीजिए। इसकी जांच की जा रही है। इधर जयसवाल ने पुलिस के ऊपर निशाना साधते हुए कहाकि लगभग 11:00 बजे के आसपास के समय बाइक चोरी हुई है। शाम 7:30 बजे तक पुलिस के तरफ से ना ही किसी जगह नाकाबंदी कर चेकिंग किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में अशोक जयसवाल ने बताया कि चोरों की हौसला बुलंद हो चुकी है। लगभग 10 दिन पहले ही एक डॉक्टर स्टाफ के ही प्रांगण से ही बाइक चोरी हुई। अब पुलिस उसकी कोई सुराग नही लगा पाई। आये दिन चोरी की घटना बढ़ती जा रही है।