जीएसटी कलेक्शन में भारी कमी, सितम्बर माह में 6 हज़ार करोड़ रुपया जीएसटी कम आया

आफताब फारुकी

नई दिल्ली: देश के अर्थव्यवस्था पर बुरी तरह घिरी केंद्र की मोदी सरकार को अब एक और तगड़ा झटका आर्थिक मोर्चे पर लगा है। आर्थिक मोर्चे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को यह झटका जीएसटी कलेक्शन में लगा है। माल एवं सेवा कर संग्रह सितंबर में घटकर 91,916 करोड़ रुपये रह गया यह अगस्त की तुलना में 6,286 करोड़ रुपये कम है। अगस्त में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपये रहा था। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। सितंबर, 2018 में जीएसटी संग्रह 94,442 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा है कि सितंबर में कुल सकल जीएसटी संग्रह 91,916 करोड़ रुपये रहा। इसमें सीजीएसटी 16,630 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 22,598 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 45,069 करोड़ रुपये जिसमे 22,097 करोड़ रुपये आयात पर जुटाए गए और उपकर का हिस्सा 7,620 करोड़ रुपये जिसमे 728 करोड़ रुपये आयात पर जुटाया गया रहा।

बयान में कहा गया है कि अगस्त माह के लिए 30 सितंबर तक कुल 75।94 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न यानि स्व आकलन वाले रिटर्न का संक्षिप्त विवरण दाखिल किए गए। बयान के अनुसार सितंबर में राजस्व में पिछले साल के समान महीने में जुटाए गए राजस्व की तुलना में 2.67 फीसद कम रहा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *