हरियाणा – दुष्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री बनाकर सरकार बनाने हेतु कांग्रेस ने भेजा समर्थन का न्योता – सूत्र
अब्दुल बासित मलक
हरियाणा में कड़ी चुनावी टक्कर चल रही है। इस दौरान दोनों प्रमुख दल एक दुसरे से बाज़ी मारने की फिराक में लग गये है। जहा एक तरफ मनोहर लाल खट्टर को सीधे दिल्ली तलब कर लिया गया है, वही दूसरी तरफ कांग्रेस कड़ी टक्कर के बाद सरकार बनाने के प्रयास में लगी है। समाचार लिखे जाने तक दोनों दलों में कड़ी टक्कर जारी थी। कांग्रेस जहां 30 सीटों पर आगे है, वहीं भाजपा 7 सीटों के नुकसान के साथ 40 सीटों पर आगे बनी हुई है। कांग्रेस को इस बार 15 सीटों का फायदा होते हुए दिख रहा है। ऐसे में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी से कांग्रेस ने समर्थन के लिए संपर्क किया है। जेजेपी 10 सीट लेकर आती दिखाई दे रही है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने जेजेपी को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया है। वहीं, जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला का कहना है कि उनकी पार्टी नई सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली है। उन्होंने कहा कि राज्य में अगर किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो उनकी पार्टी नई सरकार बनाने में एक अहम भूमिका निभाएगी।
चौटाला ने कहा कि हम परिणाम आने के बाद ही तय करेंगे की हमें बीजेपी के साथ जाना है या कांग्रेस के साथ या फिर विपक्ष में बैठना है। हमारी पार्टी ने जाति और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर काम किया है। हम राज्य में 75 फीसदी युवाओं को नौकरी देने, किसानों को सही कीमत , और महिलाओं सुरक्षा पर प्राथमिकता से काम चाहते हैं।