धनतेरस पर बाजार रहे गुलजार
बापूनन्दन मिश्र
रतनपुरा (मऊ) देव चिकित्सक भगवान धन्वंतरि के जन्मदिन के अवसर पर बाजार पूरी तरह गुलजार रहे ।इस दिन को हिंदू धर्म परंपरा के अनुसार धनतेरस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग विभिन्न धातुओं से बने नये बर्तन एवं सोने -चांदी से निर्मित सामानो की खरीदारी करते हैं।
इस अवसर पर आज बाजारों में बर्तन की दुकानों पर काफी भीड़-भाड़ रही। लोगों ने अपनी सामर्थ्य एवं जरूरत के अनुसार वस्तुओं की खरीदारी किया।कुछ ने सोने-चाँदी के गहने तो कुछ लोगों ने अपनी जरूरत के मुताबिक बर्तनों आदि की खरीदारी किया।पाँच दिनो तक चलने वाले दीपावली पर्व की शुरूआत इसी पर्व से होती है।मान्यता है कि आज खरीदी गई वस्तुओं से घर में समृद्धि आती है।ग्रामीण क्षेत्रों आज के दिन लोग नये झाड़ू खरीदना अत्यंत शुभ मानते है।