सलेमपुर (देवरिया) – गड्ढा मुक्त नही बल्कि गड्ढा युक्त सड़क है यह
देवेन्द्र सिंह
देवरिया/सलेमपुर। चिराग तले अँधेरा किसको कहते है इसका जीता जागता आपको उदहारण देखना है तो आपका स्वागत है देवरिया के सलेमपुर स्थित सोहनाग-चेरो रोड पर। क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह के आवस तक जाने वाली इस सड़क से होकर लगभग रोज़ ही प्रमुख साहब गुज़रते है। मगर आज भी यह सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। न तो विभाग और न ही ज़िम्मेदार और जवाबदेह नेताओ को इस सड़क की फिक्र है।
इस सड़क की हालत ऐसी है कि जगह जगह पानी भरा हुआ है, जगह जगह से टूटी सड़क गड्ढा मुक्त के जगह गड्ढा युक्त सड़क हो चुकी है। रास्ता इतना अधिक ख़राब हो चूका है कि चलना भी इसके ऊपर दुश्वार है। आम जनमानस वैकल्पिक रास्तो का चयन करके काम चला लेती है। स्कूल जाने वाले बच्चो को इसी रस्ते से होकर जाना मज़बूरी है। अक्सर ही वह इस गड्ढा युक्त सड़क के पानी और कीचड़ का शिकार हो जाते है।
इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि पुरे सलेमपुर क्षेत्र में सबसे सुन्दर और भव्य दुर्गा प्रतिमा इसी क्षेत्र में बैठती है और इसके आयोजक क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह है, मगर सामने पड़ी दुर्गा पूजा को देखते हुवे कहा जा सकता है कि इस बार इन गड्ढा युक्त सड़क के पानी और कीचड के कारण कही दुर्गा पूजा और दशहरा की चमक फीकी न पड जाए। अब देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की निगाह-ए-करम कब इस सड़क की दुर्दशा पर पड़ती है।