लखीमपुर में पत्रकार को गोली मार कर हत्या का हुआ प्रयास, पत्रकारों में रोष
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी÷ जहां एक ओर हमारो मोदी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के बड़े बड़े दावे कर रही है लेकिन पत्रकारों पर आये दिन हो रहे हमले अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। ऐसे ही एक बार फिर लखीमपुर- खीरी में एक पत्रकार को अज्ञात लोगों ने सरेआम गोली मार दी। जिसकी खबर सुनते ही हड़कम्प मच गया। गोली लगने की वजह से पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गये।मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा आनन फानन में पत्रकार को जिला अस्पताल लेकर जाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पत्रकार रमेश मिश्रा अपनी गाड़ी से खमरिया से अपने एक व्यापारी साथी शैलेन्द्र मिश्रा के साथ वापस लखीमपुर लौट रहे थे इसी बीच रास्ते में किसी अज्ञात लोगों ने उनको सरे आम गोली मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गये।गोली लगने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और यह खबर आग की तरह फैल गयी जिससे वहां हड़कम्प मच गया।
गोली लगने की खबर मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्रकार रमेश मिश्रा को जिला अस्पताल लेकर गये जहां से गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार कर चिकत्सको ने उनको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।आपको बता दे कि रमेश मिश्रा बरेली से प्रकाशित एक अखबार में संवाददाता के पद पर कार्य करते थे और वह एक मेडिकल का व्यवसाय भी करते थे।इस घटना में उनके साथी बाल बाल बच गये।फिलहाल इस पूरी घटना मे पुलिस पूरी तरह से जांच पड़ताल में जुट गयी है।