मचा हडकम्प जब पेड़ से लटकता मिला 12 फिट का अजगर
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी ÷ लखीमपुर खीरी में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक फार्म पर एक अजगर पेड़ पर लटकता दिखाई दिया जिससे लोगों में हड़कम्प मच गया। जिसकी सूचना पर मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेसक्यू कर बामुश्किल अजगर को पकड़कर जंगल में ले जाकर छोड़ा।
प्राप्त समाचारों के अनुसार दुधवा टाइगर रिजर्व की सठियाना रेंज क्षेत्र से लगे पटिहन गांव स्थित राजा जी के फार्म हाउस पर लगे पेड़ पर लगभग बारह फुट का अजगर लटक रहा था जिसका वजन अट्ठारह किलो बताया जा रहा है। जिसे देखते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया लोगों ने तत्काल रेस्क्यू करने हेतु मुख्यालय दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी कार्यालय को सूचना दी। प्राप्त सूचना के आधार पर मुख्यालय दुधवा टाइगर रिजर्व से भागीराम आदेश पालक, आकाश बाबू वन्य जीव रक्षक डॉग स्क्वाड हैण्डलर, बृजलाल वाहन चालक, भगवान सिंह यादव वाहन चालक की टीम अजगर को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंची। अजगर को रेस्क्यू करने के उपरांत मुख्यालय लाया गया जिसके बाद उसे जंगलों में छोड़ दिया गया।
प्राप्त सूचना के आधार पर मुख्यालय दुधवा टाइगर रिजर्व से भागीराम आदेश पालक, आकाश बाबू वन्य जीव रक्षक डॉग स्क्वाड हैण्डलर, बृजलाल वाहन चालक, भगवान सिंह यादव वाहन चालक की टीम अजगर को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंची। अजगर को रेस्क्यू करने के उपरांत मुख्यालय लाया गया जिसके बाद उसे जंगलों में छोड़ दिया गया।