नकली नोट छापने वाले गैंग के सरगना को पुलिस ने दबोचा, नोट छापने के उपकरण भी हुए बरामद
फारुख हुसैन
पलिया कला खीरी. खीरी जनपद की चंदनचौकी पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। गैग का सरगना मोबाइल रिपेयरिंग की आड़ में नकली नोट छापने का कारोबार करता था। पुलिस को मौके से नकली नोटो समेत नोट छापने के उपकरण भी बरामद हुए है। पुलिस ने गिरफ्तार गैंग सरगना को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बीती 20 नवंबर को थाना चंदनचौकी पुलिस व एसएसबी टीम ने चेकिंग के दौरान सारभूसी गांव के पास बाइक सवार एक अभियुक्त के पास से डेढ लाख रूपये के जाली नोट बरामद किये थे। इस सनसनीखेज बरामदगी के मामले में चंदनचौकी पुलिस ने छः नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 489ए, 489बी, 489सी आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्तोंकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे। तभी थाना चंदनचौकी पुलिस को सूचना मिली कि नोट छापने वाले गैंग का सरगना जितेन्द्र कुमार मंगलपुरवा गांव मे मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान मे गुपचुप तरीके से नोट छाप रहा है। सूचना मिलने ही चंदनचौकी इंस्पेक्टर सियाराम ने पुलिस टीम के साथ मंगलपुरवा गांव मे मोबाइल की दुकान पर नोट छाप रहे गैंग लीडर जितेंद्र कुमार पुत्र रामदास उर्फ चर्रा निवासी ग्राम बेलडाड़ी थाना चंदनचौकी जनपद खीरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से जाली नोट छापने के उपकरण बरामद हुए तथा कुछ भारतीय व नेपाली करेंसी के नकली नोट भी बरामद हुए ।
पुलिस टीम को मौके से दो प्रिंटर, एक सीपीयू, एक मॉनिटर/एलसीडी, दो कैंची, एक लैपटॉप, दो माउस, चार पावर केबल, एक वीजीए केबल, दो यूएसबी केबल, एक एडॉप्टर, 500 रुपये के चार जाली भारतीय नोट, 500 रुपये का एक जाली नेपाली नोट,1000 रुपये का एक जाली नेपाली नोट व एक नोट काटने का नस्तर बरामद हुआ है। चंदनचौकी इंस्पेक्टर सियाराम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र ही नकली नोट छापने वाले गैंग का सरगना है। गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है।