महाराष्ट्र – फ्लोर टेस्ट के पहले ही मैदान से हटी भाजपा, अजीत पवार के बाद सीएम फण्डनवीस का भी इस्तीफा
तारिक खान
मुम्बई। महाराष्ट्र में एक महीने से चले आ रहे राजनीतिक ड्रामे का पटाक्षेप हो गया है। देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे दिया। सुप्रीम कोर्ट ने आज मंगलवार को सुबह ही कल यानी बुधवार को बहुमत परीक्षण का आदेश दिया था। लेकिन उससे पहले ही उन्होंने पद छोड़ दिया।
घटनाक्रम कुछ इस प्रकार हुआ कि आज अदालत का फैसला आने के बाद सबसे पहले उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौप दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फंडनवीस राजभवन पहुँचे और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा।
इस घटना क्रम के बाद शिवसेना की सरकार बनती दिखाई दें रही है। यदि ऐसा होता है तो फिर सूत्रों की माने तो उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे और प्रदेश को दो उप मुख्यमंत्री मिल सकते है जिनमे एक एनसीपी और एक कांग्रेस का होगा।