जिलाधिकारी ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
संजय ठाकुर
मऊ- जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में दो दिवसीय प्रर्दशनी एक जनपद एक उत्पाद, नयी उडान नयी पहचान एवं उद्यम समागम सह प्रर्दशनी सोनी धापा के मैदान में जिलाधिकारी एवं नव निर्वाचित विधायक घोसी विजय राजभर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
लगाये गये स्टालो का अवलोकन जिलाधिकारी एवं विधायक द्वारा किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रर्दशनी का मुख्य उद्देश्य है कि लोगो को रोजगार के मुख्य धारा से जोडा जाये उन्हे स्वालम्बि बनाया जाये। जनपद के कोन-कोने से विभागो द्वारा अपने-अपने योजनाओ का स्टाल लगाया गया जिसमें जनपद के लोगो द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि आप अपनी पहचान के लिए बडे पैमाने पर उद्योग लगाये अपनी एक पहचान बनाये।
नव निर्वाचित विधायक द्वारा बताया गया कि भारत एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ को जनता तक पहुच सके इसके लिए मै हर प्रयासो को पूरा कर योजनाओ का लाभ आप तक पहुचाने का कार्य करूगां। मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार द्वारा बताया गया कि हर जनपद का अपना एक पहचान होता है चाहे वह संस्कृति से हो या रोजगार से हो या उसकी सभ्यता से हो उन्होने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में सामिल हो और इस कार्यक्रम के बारे में जाने तथा इसका लाभ उठाये।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण माह के अन्तर्गत थीम उपरी आहार बनाकर अपने स्टालो के माध्यम से दिखाया गया। जिसमें अर्चना सिंह आगनवाडी केन्द्र आदेडीह द्वारा नमकिन, दलियाॅ, बेसन एवं सहजन की पत्ति से पकौड़ा बनाया गया, उषा यादव परदहां द्वारा चने की दाल से तथा सहजन के पाउडर से फारा बनाया गया। माधुरी शर्मा परदहां पुष्टाहार एवं सहजन मिक्स काॅकलेट एवं चटनी तथा फारा बनाया गया संगीता गुप्ता परदहां सहजन के पत्ते से पकौड़ा बनाया गया।
उक्त कार्यक्रम विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लोहार,कुम्हार,बढ़ई, दर्जी,हलवाई तथा ओ0डी0ओ0पी0 टूल किट एवं प्रमाण पत्र का वितरण जिलाधिकारी एवं मा0 विधायक द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर सगीर अहमद उपायुक्त उद्योग,गनेश सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा, जिला कृषि अधिकारी, उद्यमि संघ के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागो के विभागाध्यक्ष सहित उद्यमि उपस्थित रहे।