नशीली दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी संमपूर्णानगर÷भारत नेपाल सीमा पर नशीली पदार्थों की तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रहीं है जिसमें आये दिन तस्कर पकड़े भी जाते हैं जिसमें एक बार फिर एस एस बी ने एक युवक को भारी संख्या में नशीली दवाओ के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है। जिसे कोतवाली सम्पुणानगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार एसएसबी डांगा निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पिलर संख्या 200 पर जवान तैनात थे। इस दौरान भारत से नेपाल जा रहे राजेंद्र सिंह निवासी कादीपुर थाना बोनिया जनपद कैलाली (नेपाल) बाइक से निकला। जवानों ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास नशीली 293 गोलियां बरामद हुईं। आरोपी बाइक के कागज भी नहीं दिखा सका।
इस पर जवानों ने उसे पकड़कर कोतवाली तिकुनियां पुलिस को सौंप दिया। तिकुनियां इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने मंडी तिकुनिया से नशीली दवाइयां खरीद कर नेपाल ले जाने की बात स्वीकार की है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने शनिवार की रात खमरिया कोइलाय निवासी अमृतपाल को एक तमंचा और जो कारतूस के साथ दबोचा है।