प्रयागराज शहर की भी हवा हुई जहरीली, औसतन पीएम पहुंचा 250 के करीब
तारिक खान
प्रयागराज. वायु प्रदूषण से शहर की हवा जहरीली हो गई है। प्रदूषण मानक के मुताबिक प्रयागराज गंभीर संकट के मुहाने पर खड़ा है। अब अगर जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो यहां की हवा भी दिल्ली की तरह ही प्रदूषित होने में देर नहीं लगेगी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के आंकड़ों के साथ जंक्शन पर वायु प्रदूषण मापन के बोर्ड पर दर्शाई गई प्रदूषण की स्थिति चौंकाने वाली है। यहां सर्वाधिक प्रदूषित इलाके कटरा और अलोपीबाग हैं, वहीं औसतन पीएम (पार्टिक्यूलेट मैटर) 250 के आसपास है।
शहर में एनसीआर के स्मॉग का असर तो नहीं है, फिर भी वायु गुणवत्ता सूचकांक मानक से करीब डेढ़ सौ गुना ज्यादा करीब 250 है। विशेषज्ञों की नजर में यह स्थिति खराब है। वायु प्रदूषण दिवाली से काफी कम है, लेकिन इसका बढ़ता स्तर स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। रविवार को कुछ इलाकों में हुई बूंदाबांदी से हवा में तैरते कण नीचे हो गए। कुछ लोगों ने बेचैनी की शिकायत भी की, कुछ इसे बादलों की उठापटक मान रहे हैं। जबकि हालात खराब स्थिति की ओर जाते दिख रहे हैं।