भाजपा विधायक को नही किया नमस्ते तो लाइन हाज़िर हुवे दो दरोगा
संजय ठाकुर
बिजनौर। जी हां, केवल भाजपा विधायक को एक कार्यक्रम में नमस्ते न करने के कारण दो दरोगा को लाइन हाज़िर कर दिया गया है। घटना बिजनौर जनपद की है। जहा चांदपुर थाने में तैनात दो दरोगा को केवल इस कारण से लाइन हाज़िर कर दिया गया क्योकि उन्होंने एक कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान कार्यक्रम में आई चांदपुर से भाजपा विधायक कमलेश को नमस्ते नही किया था। इसकी शिकायत पुलिस कप्तान से किया गया और कप्तान साहब ने दोनों दरोगा को लाइन हाज़िर करके स्पष्ट निर्देश जारी किया कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान करे।
प्राप्त समाचारों के अनुसार बिजनौर जनपद में एसपी संजीव त्यागी ने चांदपुर थाने में तैनात दो दरोगाओं क्रमशः गजेंद्र सिंह व जयवीर मान एक कार्यक्रम के दौरान चांदपुर की विधायक कमलेश को देखकर कुर्सी से खड़े नहीं हुए और न ही उन्हें नमस्कार किया। इसकी शिकायत एसपी से की गई। इसके बाद दोनों दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया गया।
प्रकरण में एसपी ने जिले की पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जिले के जनप्रतिनिधियों के प्रति व्यवहार अच्छा होना चाहिए। जो भी समस्या वे बताते हैं उसे ध्यान से सुनें और निस्तारण करें। दुर्व्यवहार बिल्कुल न करें और संयमित भाषा का प्रयोग करें। अगर भविष्य में चांदपुर जैसी घटना की पुनरावृत्ति होती है तो सस्पेंड किया जाएगा।
वैसे इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। जहा सत्ता पक्ष के लोग इसको न्यायसंगत कार्यवाही का दर्जा दे रहे है, वही विपक्ष के नेताओ ने इसको सत्ता का दुरूपयोग करार दिया है। चाय पान की दुकानों पर तो चर्चाओ में प्रकरण को हसी मजाक का केंद्र ही बना दिया है।