दरगाह हजरत कुदरत अली शाह बाबा का सालाना उर्स ए मुबारक कुल के बाद हुआ सम्पन्न
गौरव जैन
मिलक – नगर के मोहल्ला नसीराबाद में चल रहे चार दिवसीय उर्से मुबारक दरगाह हजरत कुदरत अली शाह बाबा के सालाना उर्स ए मुबारक कुल शरीफ के बाद समाप्त हो गया। गुरुवार को नगर में चादरों का जूलूस निकाला गया जो मोहल्ले में घूमता हुआ दरगाह पर पहुंचा और दरगाह पर चादरपोशी की गयी।
वरोज़ जुमा सुबह 7बजे कुरान ख्वानी तथा सुबह 10 बजे कुल शरीफ का आगाज किया गया जिसमें उलेमा-ए-अहले सुन्नत ने नातियां कलाम पेश किए कुल के दौरान मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं की गई। कुल के दौरान इमाम अब्दुल वहीद, जाहिद अल्वी, इब्राहीम शाह,मंगली शाह, राशिद शाह, इकरार हुसैन,अत्थर अली,असर अली,हाजी हामिद हुसैन, आदि शामिल रहे।