खुद के अपहृत होने की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार, कब्जे से सूचना में प्रयुक्त मोबाईल फोन बरामद
संजय ठाकुर
मऊ-पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी घोसी अभिनव कनौजिया क्षेत्राधिकारी घोसी के निर्देशन में व सर्विलांस सेल की मदद से व थानाध्यक्ष दोहरीघाट रूपेश कुमार सिंह के परिवेक्षण में उ0नि0 नूर मोहम्मद मय हमराह का0 जयसिंह यादव द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर नई बाजार से दिनांक 30/12/19 को 12.10 बजे अपहृत को बरामद किया गया। गौरतलब है कि दिनांक 29/12/2019 को श्रीमती कबूतरी देवी पत्नी स्व0 रामबृक्ष गौड़ निवासी भगवानपुरा कस्बा व थाना दोहरीघाट जनपद मऊ को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें खुद के लड़के उमेश गौड़ के अपहृत होने व 2 लाख रुपया फिरौती मांगे जाने की सूचना दिया जिस पर तत्काल थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 412/19 धारा 386 भादवि0 बनाम अज्ञात को अभियोग पंजीकृत हुआ। अपहृत उमेश गौड़ पुत्र स्व0 रामबृक्ष गौड़ उम्र 19 वर्ष की बरामदगी व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य के आदेश पर गंम्भिरतापूर्वक प्रयास किया जा रहा था। बरामद अपहृत से पूंछने पर बताया कि मुझे न ही कोई उठा के ले गया था और न ही मुझे नशे का इंजेक्सन दिया गया था। न तो मार पीट ही की गयी । चूंकि मैं जुएं में काफी पैसा हार गया था तथा मेरी देनदारी बढ़ गयी थी। इसी से परेशान होकर घर से पैसा लेने हेतु मैने सारी साजिस मेरे द्वारा रची गयी थी। तथा मैसेज भी मेरे द्वारा अपने फोन से जगह बदल-2 कर किया जा रहा था। *गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया।
बरामदगी
1 . 720 रुपया
2. एक अदद घटना में प्रयुक्त मोबाइल
गिरफ्तार अभियुक्त/अपहृत का नाम
01 .उमेश गौड़ पुत्र स्व0 रामबृक्ष गौड़ सा0 भगवानपुरा कस्बा व थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
थानाध्यक्ष श्री रूपेश कुमार सिंह थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
उ0नि0 नूर मोहम्मद थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
का0 जयसिंह यादव थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
का0 संतोष यादव थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
का0 अंकुर यादव थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
का0 संजीत कुमार थाना दोहरीघाट जनपद मऊ