रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव का हुआ भव्य स्वागत
अरविन्द यादव
(बलिया) बेल्थरा रोड भृगु क्षेत्र के बलिया जनपद में प्रथम आगमन होने पर बलियावासियों ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव का भब्य स्वागत किया।उक्त अवसर पर क्षेत्रीय सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने सलेमपुर लोकसभा के उपेक्षित सभी स्टेशनों पर मानक के अनुरूप यात्री सुविधा उपलब्ध कराने व महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव संबंधित 8 सूत्री मांग पत्र रेलवे बोर्ड के चैयरमैन को दिया। सांसद ने उक्त पत्र में अवगत कराए हैं कि पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे के साथ मिलकर राष्ट्र के सबसे अधिक जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है।
कहा कि यात्री सुविधा के विस्तार व रेलवे के आय में वृद्घि कराने हेतु सलेमपुर लोकसभा का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन बेल्थरा रोड, सलेमपुरजंक्शन,भाटपाररानी बांसडीह_रोड़, सहतवार,लार रोड़, किडिहरापुर,बनकटा व रेवती है। जिसमें “ए”श्रेणी से “डी” श्रेणी तक के स्टेशन हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त सभी स्टेशनों का अवलोकन करें तो पाएंगे कि पूर्वोत्तर रेलवे का सबसे उपेक्षित क्षेत्र सलेमपुर लोक सभा के स्टेशन है। यात्रियों की सुविधाओं का सर्वाधिक का अभाव देखने को मिल रहा है। क्षेत्रीय सांसद कहा कि यात्रीहित में मैं चाहूंगा कि आप स्वयं उपरोक्त स्टेशन के सभी स्टेशनों की जांच कराकर रेल आय व यात्री संख्या को दृष्टिकोण से यात्री सुविधाओं स्टेशनों पर सुनिश्चित किया जाना जनहित में अति आवश्यक है।उक्त स्टेशनों की खासियत है कि जहां यात्री है, वहां ट्रेन नहीं है, जहां ट्रेन व यात्री दोनों हैं, वहां ट्रेनों का ठहराव नहीं है।
कहा कि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव सुनिश्चित न होने के चलते रेल को आर्थिक क्षति होती है, दूसरी तरफ यात्रियों को आर्थिक व मानसिक रूप से काफी परेशान होना पड़ता है। क्षेत्रीय सांसद श्री कुशवाहा ने बेल्थरा रोड स्टेशन पर शालीमार एक्सप्रेस, पुणे एक्सप्रेस व बापूधाम एक्सप्रेस, सलेमपुर जंक्शन पर गोदान एक्सप्रेस व दुर्ग एक्सप्रेस के ठहराव की मांग किया इसके अलावा उन्होंने सीतामढ़ी से नई दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस जो जाड़े के दिन में बंद कर दिया जाता है। जिसके कारण सलेमपुर लोकसभा के सर्वाधिक रेल यात्रियों को और परेशानी का सामना करना पड़ता है।उक्त ट्रेन को जाड़े व कुहासे के कारण बन्द न किया जाय बल्कि उसकी दूरी कमकर मुज्जफरपुर ज0 से नई दिल्ली तक चलाया जाय।इसके अलाबे बेल्थरा रोड में मालगोदाम व गोरखपुर ज0 से मऊ 0-वाराणसी ज0 होकर प0 दीनदयाल उपाध्याय ज0 तक नईं पैसेंजर फ़ास्ट ट्रेन चलाने की मांग की है।ज्ञापन देने में जेडआरयूसीसी मेंबर देवेन्द्र गुप्त एडवोकेट,नगर मण्डल अध्यक्ष सतीश गुप्ता प्रधान,सांसद प्रतिनिधि अशोक कुशवाहा, सत्यप्रकाश सिंह, हनुमान आदि मौजूद रहे।रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री यादव ने सलेमपुर लोकसभा के रेवती व सहतवार स्टेशन के सुंदरीकरण हेतू 1करोड़ 60लाख देने की घोषणा किये ।