ब्रॉडगेज का वैकल्पिक मार्ग हो तैयार : आलोक मिश्रा
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी मैलानी नानपारा रेल मार्ग बंद न करने की मांग को लेकर समाजसेवी आलोक मिश्रा भैया ने भारतीय रेल बोर्ड को पत्र भेजकर रेल सेवा बहाल रखने की मांग की है। रेलवे बोर्ड को भेजे पत्र में आलोक मिश्रा ने कहा है कि यह तराई का इलाका है और यहां पर यातायात के संसाधन बेहतर नहीं है।
पलिया कलां से नानपारा जाने के लिए अभी सीधी रेल सेवा बेलरायां व तिकुनियां होकर है। ट्रेन से कोई भी आदमी यहां से नानपारा पांच घंटे में पहुंच जाता है, लेकिन रेल सेवा बंद होने पर किसी को पलिया से नानपारा या बहराइच जाने के लिए पहले उसे निघासन व फिर सिसैया वाया बहराइच पहुंचा जा सकता है जो कष्टकारी होने के साथ साथ काफी खर्चीला भी है। यहां से ट्रेन से जो दूरी हम 50 रुपये में तय कर लेते है उसे बस या अन्य साधनों से तय करने में 500 रुपये लग जाएंगे। इसके अलावा समय भी 10 घंटे से ज्यादा लगेगा। इस तरह से समय व धन दोनों की मार गरीबों पर ही पड़ेगी।
आलोक ने पत्र में यह भी कहा है कि रेलवे ने कुछ दिनों पहले सर्वे कराकर मैलानी से पलिया व निघासन होते हुए वेलरायां व आगे के लिए ब्रॉडगेज का प्लान तैयार किया था और उसके लिए जमीन अधिग्रहण के लिए चिन्हाकन भी किया गया था। पिलर तक लगाए गए थे। इस मार्ग के बनने से दुधवा नेशनल पार्क का कोर एरिया अपने आप बच जाएगा। जनहित में यह बेहतर होगा कि पहले ब्रॉडगेज का बैकल्पिक मार्ग तैयार करा दिया जाय उसके बाद इस मीटर गेज लाइन बंद कर दिया जाय तो सबको सुविधा व आसानी रहेगी।