पताई समेत गन्ना खरीदें चीनी मिल : रेहान खान
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी. किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर सपा ने अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लिया है। सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेहान खान ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और बकाया भुगतान न होने पर 31 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने की जानकारी दी।
राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले वर्ष का करोड़ों रुपये का ऐरा, पलिया, संपूर्णानगर, बेलरायां और गोला चीनी मिलों ने गन्ने का भुगतान किसानों को नहीं दिया है। इस बार भी पर्चियों की आपूर्ति व भुगतान में देरी की जा रही है, जबकि किसानों से बिजली बिल सहित अन्य बकाया की वसूली तहसील से कराई जा रही है। रुपये के अभाव में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष 2016-17 में अखिलेश सरकार ने गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी की थी। तब से एक भी रुपये की बढ़ोतरी नहीं हुई है। गन्ने का दाम कम से कम 450 रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए। इतना ही नहीं किसानों का गन्ना पताई समेत लिए जाने की बात ज्ञापन में कही गई है।
ज्ञापन में जिला प्रशासन को भुगतान अविलंब कराने और भुगतान न होने पर 31 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना करने की चेतावनी दी गई। ज्ञापन देने वालों में सपा नेता रेहान खान के साथ आशीष गुप्ता, नजर सभासद, साबिर खान, भीम खान ,उमर रहमान, राजेश यादव , जावेद अख्तर विधानसभा अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए।