टीकाकरण में लापरवाही करने पर 5 एएनएम के विरुद्ध जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने का दिया आदेश
गौरव जैन
रामपुर। टीकाकरण में लापरवाही करने पर रामपुर अर्बन की 05 एएनएम के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मिशन इंद्रधनुष 2.0 के अंतर्गत 6 जनवरी से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण अभियान की समीक्षा के दौरान रामपुर अर्बन में पूर्व में टीकाकरण में लापरवाही का संज्ञान लेते हुए एएनएम आरती, अखिलेश ,सरिता, साजिदा परवीन एवं विमला को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए तथा कहा कि स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब न मिलने पर सेवा समाप्ति की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण स्तर पर कम्युनिटी बैठकों का आयोजन कराते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए प्रत्येक परिवार को जागरूक बनाएं। बिलासपुर व टांडा में मॉनिटरिंग में कमी होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अभियान की तैयारियों व टीकाकरण को गंभीरता से ले अन्यथा भविष्य में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मिशन इंद्रधनुष के तहत 06 जनवरी से 16 जनवरी 2020 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत पूर्व में टीकाकरण के दौरान छूटे हुए 02 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को आच्छादित किया जाएगा। इस चरण में विभिन्न स्थलों पर कुल 729 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला, जिला क्षय रोग अधिकारी प्रदीप वाष्णेय सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।