देर रात पोस्ट से गायब हो जाते हैं जवान, राम भरोसे हो जाती है सुरक्षा व्यवस्था
फारुख हुसैन
गौरीफंटा-खीरी। भारत नेपाल के गौरीफंटा बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये लगाये गये एसएसबी जवान व अधिकारी देर शाम होते ही बार्डर की चेक पोस्ट छोड़कर गायब हो जाते हैं। जो कि बार्डर की सुरक्षा व्यवस्था के लिये बड़ी लापरवाही साबित हो सकती है। उधर इन दिनों गौरीफंटा बार्डर के जंगल व नदी घाटों के रास्ते नेपाली नागरिकों द्वारा तस्करी का अवैध कारोबार भी जोरों पर किया जा रहा है।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा बार्डर तस्करी को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है। कहने को तो बार्डर पर विभिन्न सुरक्षा एजेन्सिों के साथ एसएसबी जवान भी तैनात रहते हैं। पिछले काफी समय से बार्डर पर तैनात एसएसबी अपनी अभद्र कार्य प्रणाली को लेकर चर्चा में है। पूरे दिन तो एसएसबी जवान बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था व चेकिंग के नाम पर तैनात रहते हुए भारतीय व नेपाली नागरिकों से अभद्रता व उनका शोषण करते हैं। लेकिन देर शाम होते ही जवान सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखते हुए पोस्ट से गायब हो जाते हैं और बार्डर की सुरक्षा राम भरोसे हो जाती है।
इसके अलावा बार्डर के जंगल व नदी घाटों के रास्ते तस्करी का व्यापार भी चरम पर है। रोजाना लाखों रुपये का प्रतिबंधित माल भारत से नेपाल व नेपाल से भारत लाया व ले जाया जा रहा है। एसएसबी की अभद्र कार्य प्रणाली को लेकर नेपाल के कई संगठनों ने भी इस्पेक्टर व जवानों की शिकायत की है।