लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने डेढ़ करोड़ रूपए के विकास कार्यों का नारियल फोड़कर किया उद्घाटन

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। सोमवार को लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के द्वारा तिलकराम कालोनी,उत्तरांचल विहार सोसाइटी, सोम बाजार के मुख्य मार्गों को बनवाने के लिये डेढ करोड रूपये के विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कालोनिवासियों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का ढोल-नगाडों के साथ फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। जहां कालोनिवासियों द्वारा रंजीता धामा के प्रति विशेष लगाव एवं प्यार देखने को मिला और महिलाओं द्वारा रंजीता धामा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि लोनी नगरपालिका क्षेत्र मे पहले भी करोडों रूपये की लागत से विकास कार्य कराये गये हैं तथा आगे भी कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि लोनी नगरपालिका द्वारा एक सर्वे किया गया है जिसमे कई कालोनियां को जोडने वाले मुख्य मार्गों का निर्माण कराया जायेगा जो मार्ग अत्यंत जर्जर अवस्था मे है उनको प्राथमिकता दी जायेगी ।

उसी कडी मे सोम बाजार मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे आरसीसी को सडक व दोनों तरफ पक्के नालों का निर्माण कराया जायेगा तथा उत्तरांचल विहार सोसाइटी की सडको पर इंटरलाकिंग टाइल्स व दोनों तरफ पक्की नाली का निर्माण कराया जायेगा। विकास कार्यों के लिये वार्ड की जनता ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का आभार प्रकट किया तथा रंजीता धामा जिंदाबाद मनोज धामा जिंदाबाद के नारे लगाये। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि लोनी का हर नागरिक हमारे परिवार के सदस्य की तरह है उनकी परेशानी को हम महसूस करते हैं तथा मैने स्वयं भी इस रास्ते की जर्जर हालत को देखा है तथा मार्ग से गुजरने वाले हजारों कालोनीवासियों की परेशानी को समझा है।

इस अवसर पर सभासद सतपाल शर्मा , नेक्षी देवी , ओमप्रकाश पुजारी , अमित तोमर , बबलू शर्मा , राकेश वर्मा , चन्दर खलीफा , जोंटी वाल्मीकि , प्रवेश वर्मा , सतेंदर शर्मा , रामावतार मिश्रा , गोपाल , निर्मला देवी, उमेश देवी , बबीता रानी , रीना शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *