सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया गणतंत्र दिवस
गौरव जैन
रामपुर। दिनाँक २६ जनवरी २०२० को देश के ७१ वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर फूटा महल में पूर्व छात्र परिषद, ज़िला रामपुर, प्रांत मेरठ दृारा पूर्व छात्र परिचय समामिलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ध्वजारोहण व राष्ट्रगान हुआ उसके पश्चात विधालय के छात्र छात्राओं दृारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम के पश्चात विधालय के प्रधानाचार्य महीपाल सिंह दृारा पूर्व छात्र परिषद का धन्यवाद और सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लगभग १०० पूर्व छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके पश्चात पथ संचलन प्रारम्भ हुआ जो कि नगर के प्रमुख मार्गों जैन मंदिर – कैथ वाली मज़्ज़िद- राजद्वारा- मिस्टन गंज- सर्राफा बाजार- चम्पा कुँवरी – बैजनाथ की गली से होता हुआ विधालय में समाप्त हुआ।
पथ संचलन के पश्चात सभी अतिथियों, छात्रों, आचार्यों, प्रबंधन समिति व पूर्व छात्रों ने भोजन एवं प्रसाद ग्रहण किया। भोजन एवं प्रसाद का प्रायोजन वरदान क्लब की ओर से किया गया। इस अवसर पर शिवांशु रस्तोगी , अंशुल वैश्य, दीपक जिंदल, अंकित रस्तोगी, दीपक गुप्ता , मनीष खुराना, भाजपा नेता राजीव मांगलिक, डॉ पी के गुप्ता, एडवोकेट संदीप सक्सेना, समर्पण एक प्रयास के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, शकुन गुप्ता, अंकित गुप्ता , विजय चित्र, सुचित मांगलिक , दिनेश कुमार रस्तोगी सभासद, नितिन आर्य, विवेक आर्य , दिलीप रस्तोगी, माणिक रस्तोगी, सिद्धार्थ आर्य, विकास शर्मा , विवेक अग्रवाल तथा विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं स्टाफ मौजूद रहें।