बिल्थरारोड बांके बहादुर पीजी कॉलेज पर किया औचक निरीक्षण
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड बलिया जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने शुक्रवार की प्रातः 11:30 बजे बिल्थरारोड बांके बहादुर पीजी कॉलेज मुजौना तृर्तीपार मैं बीएड बीपीएड एमए एवं बीएससी कृषि के प्रथम समेस्टर तथा एमएससी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा केन्द्र पर औचक निरीक्षण किया। उस दौरान सभी ठीक मिला।
निरीक्षण के दौरान कक्ष निरीक्षकों के ड्यूटी उनके पद नाम समेत पूरा ब्यूरो जांच किए कमरों में लगे सीसीटीवी के फोटोस को भी बहुत ही बारीकी से देखते हुए जांच किए। इस मौके पर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के उड़ाका दल अरविंद पांडे कृष्ण कुमार सिंह मौजूद रहे